Corona In Indore : कोरोना वायरस से इंदौर में हुई एक और मौत
भोपाल से गौतम कुमार कि रिपोर्ट
इंदौर(Indore) में कोरोना और तेज़ी से अपना कहर बरपा रही है। यहाँ एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति कि मौत हो गई है। इंदौर में अब कोरोना से मारने वालों कि संख्या 23 हो गई है। वहीं पुरे प्रदेश कि बात करें तो यह आकड़ा 34 हो गया है। जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति ने शहर के अरबिंद अस्पताल(arvind Hospital) में दम तोड़ा। मृतक की उम्र 44 साल बताई जा रही है। इस मरीज के 7 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी और वह पिछले दो दिनों से अस्पताल में भर्ती था।
बता दें, प्रदेश में अब तक 405 कोरोना के केस सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा केस इंदौर से सामने आए है। इंदौर में 213 पॉजिटिव केसों में 23 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 14 मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ हए हैं। मुरैना में 13 पॉजिटिव केस सामने आए। उज्जैन में 15 पॉजिटिव केस आए और 5 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा जबलपुर में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजो में से 4 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।