सिहोरा :- गेहूं की सरकारी खरीद में 1 किलो की अधिक तौल

सिहोरा से अमन अग्रवाल की रिपोर्ट:- गेहूं की सरकारी खरीद में एक किलो की अधिक तौल
प्राथमिक सहकारी समिति घाट सिमरिया का मामला
सिहोरा प्राथमिक सहकारी समिति घाट सिमरिया के ग्राम दर्शनी स्थित  ओपन कैप स्थित गेहूं के सरकारी खरीद केंद्र में किसानों से उपज की निर्धारित तौल से 1 किलो अधिक की तौल कराने को विवश है खरीद केंद्र में मौजूद किसानों ने बताया कि खरीद एजेंसी विपणन संघ ने इस वर्ष प्लास्टिक बारदाना के उपयोग से किसानों से वारदाना सहित 50 किलो 200 ग्राम की तौल कराने के निर्देश दिए हैं लेकिन ओपन कैप मैं खरीद प्रभारी निर्धारित तौल से 1 किलो अधिक 51 किलो 200 ग्राम की तौल कराने को विवश है सरकारी खरीद केंद्र में किसानों को उपज बेचने पर प्रति क्विंटल 2 किलो की उपज की छपी हो रही है किसान का आरोप है कि खरीद प्रभारी के पेटी ठेकेदार 2 किलो अधिक तोल के साथ उपज की तुलाई बोरा सिलाई पल्लेदारी स्केटिंग के नाम पर कमीशन की वसूली करते हैं समिति प्रबंधक भागचंद चढ़ार का कहना है मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है मामले की जांच कराई जाएगी…

Exit mobile version