मप्र : पिछले 24 घंटे में 107 नए मामले आये सामने, आंकड़ा पहुंचा 3 हज़ार के पार, शासन-प्रशासन अलर्ट पर…!

मध्यप्रदेश/इंदौर/भोपाल – मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona)का कहर बना हुआ हैं। राजधानी भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) में इसके सबसे ज़्यादा मामले देखे जा रहे हैं। अकेले इंदौर (Indore) में 1654 जबकि भोपाल (Bhopal) में 571 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। वहीं पूरे प्रदेश में अब तक 3049 कोरोना के मामले सामने आ गए हैं। जिसमें से करीब 856 लोग स्वास्थ्य हुए है तो वही 176 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

बता दे कि पिछले 24 घंटे में 107 पॉजिटिव (Positive) केस सामने आये हैं। इसमें इंदौर में 43, भोपाल में 8, रायसेन (Raisen) में 4, के अलावा लगभग हर जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज़ पाया गया हैं।

इधर, उज्जैन (Ujjain) जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 184 हो गई हैं। जबकि 40 मौतें हुई हैं। जबलपुर (Jabalpur) में नए 8 मामले सामने आने के बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 106 पहुंच गई हैं।

बता दे कि प्रदेश भर में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नही ले रहा हैं। यहां आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है, जो शासन-प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं। साथ ही शासन-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका हैं।

 

Exit mobile version