कांशीराम की जयंती पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने बनाई नई पार्टी, कहा मैदान पर उतरना जरुरी

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर (Bhim Army Chief Chandrashekhar) ने अपनी नई पार्टी का ऐलान किया है।
नोएडा: भीम आर्मी चीफ (Bhim Army Chief) चन्द्रशेखर (Chandrashekhar) ने कहा अगर ऐसी सोच से लड़ना है तो मैदान में उतरना पड़ेगा इसलिए सक्रिय राजनीति में उतरने का फैसला किया है। इस कड़ी में रविवार को नोएडा में उन्होंने एक नई पार्टी की घोषणा कर दी है। उन्होंने नई पार्टी का नाम आजाद समाज पार्टी (Aazad Samaj Party) रखा है। नई पार्टी के ऐलान के लिए कार्यक्रम स्थल पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन आमने-सामने होते दिखे। दरअसल, जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के चलते मनोरंजन, सार्वजनिक और सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है। फिर भी भीम आर्मी ने कार्यक्रम स्थल के लिए जो जगह चुनी, वहां पर पुलिस ने रोक लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पर ताला जड़ दिया है।
चन्द्रशेखर का क्रेज़ युवाओं में लगातार बढ़ रहा है
चन्द्रशेखर मायावती की जाती से ताल्लुक रखते हैं। मायावती भी जाटव थीं और चंद्रशेखर भी जाटव हैं। ऊपर से दलित युवाओं में चन्द्रशेखर को लेकर थोड़ा क्रेज़ बढ़ा है। हालांकि, अजय बोस ने ये भी बताया कि चन्द्रशेखर बसपा की जगह तो नहीं ले सकते, लेकिन अपनी अलग पार्टी की पहचान से बसपा को नुकसान जरूर पहुंचा सकते हैं। वैसे भी बसपा की सोच वो नहीं रही जिस लिए बनायीं गयी थी। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा दौर में मायावती की राजनीतिक साख गिरती जा रही है और दलित पॉलिटिक्स में एक वैक्यूम बन गया है। अब इसे चन्द्रशेखर कितना भर पाते हैं, यह समय ही बतायेगा।