सभी खबरें

NZ vs IND 4TH T20: फिर एक बार Super Over में भारत ने मारी बाजी, लगातार चौथा मैच भारत की झोली में

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच चौथा मुकाबला फिर एक बार Super Over की भेंट चढ़ गया. मेजबान टीम ने सुवर ओवर में 13 रन बनाए. 

Newzealand की ओर से साईवर्ट ने 8 और मुनरो ने 5 रन बनाए. बुमराह को पिछले मैच की भांति सुवर ओवर के लिए गेंद थमाई गयी. उन्होंने साईवर्ट को आउट किया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से केएल राहुल ने पहली 2 गेंदों में ही 1 छक्का और 1 चौका लगाकर मैच को अपने पाले में डाल लिया. मगर अगली ही गेंद पर वे आउट हो गए. विराट कोहली ने अगली गेंद पर 2 रन चुराकर मैच का स्कोर बराबर कर दिया. फिर अगली गेंद पर 4 जड़कर मैच जीत लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button