देश में 30 लाख के करीब पहुंची Corona संक्रमितों की संख्या, बीते 24 घंटे में फिर सामने आए रिकॉर्ड तोड़ मामले

नई दिल्ली : देशभर में फैला कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। आए दिन देश में रिकॉर्ड तोड़ मामलें सामने आ रहे हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान हैं। अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत हैं। 

बता दे कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 69,878 नए मरीज सामने आए और 945 लोगों की मौतें हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 29 लाख 75 हजार 701 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 55,794 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

हालांकि, राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं। एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 97 हजार हो गई और 22 लाख 22 हजार लोग ठीक हो चुके हैं।

Exit mobile version