भोपाल-इंदौर की हालत चिंताजनक! लगातार बढ़ता जा रहा है संक्रमण और मौत का सिलसिला, जानें अब तक का हाल

मध्यप्रदेश/इंदौर/भोपाल – मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। राजधानी भोपाल (Bhopal) और मिनी मुंबई (Mini Mumbai) कहे जानें वाला शहर इंदौर (Indore) इस से सबसे ज़्यादा प्रभावित हो रहा हैं। बता दे कि भोपाल में बीते 24 घंटे में 34 नए पॉजिटिव केस (Positive Cases) सामने आए।इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 605 हो गई हैं। जबकि कुल 16 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं, 23 लोगों की हालत अब गंभीर भी बनी हुई हैं। 

इधर इंदौर में बुधवार रात तक 27 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिसके बाद इंदौर में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या 1681 हो गई हैं। जबकि  81 लोग इस वायरस का शिकार हो गए हैं। वहीं, 23 मरीजों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई हैं। 

बता दे कि बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेशभर (MP) से कोरोना के 89 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3138 हो गई है। जबकि प्रदेशभर में अब तक कोरोना से संक्रमित होकर जान गवाने वालों की संख्या 185 हो चुकी हैं।

हालांकि, राहत की बात ये है कि दोनों शहरों में कोरोना संक्रमितों की हालत स्थिर है, तो कई मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ्य (Healthy) होकर घर लौट चुके हैं। बात करे भोपाल शहर की तो यहां कोरोना संक्रमितों में से 245 मरीजों की हालत स्थिर हैं। वहीं, 317 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि इंदौर में कुल संक्रमितों में से 914 मरीजों की हालत स्थिर है, तो वहीं 491 लोग अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

 

Exit mobile version