भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। आज सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
सीएम शिवराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से प्रदेश में बवाल मचा हुआ हैं। पार्टी नेता व विपक्ष के नेता भी उनके स्वस्थ होने की प्राथना कर रहे हैं।
इसी बीच पूर्व जनसंपर्क मंत्री व कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने ट्वीट कर सीएम शिवराज के जल्द स्वस्थ्य होने की प्राथना की हैं।
पीसी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह कोरोंना पॉज़िटिव हो गए है, यह बेहद चिंताजनक है…अगर मुखिया कोरोना पॉज़िटिव हो जाएगा तो प्रदेश की व्यवस्था ठप्प हो जाएगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्दी स्वस्थ हो। कोरोना का क़हर चरम पर है ,कोरोना से लड़ाई आज मध्य प्रदेश की प्राथमिकता हैं।
जबकि उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा की – अतः मध्य प्रदेश के किसी वरिष्ठ मंत्री कोशिवराज सिंह जी के स्वस्थ होने तक मुख्यमंत्री का कार्यभार देना चाहिए, जिससे कोरोंना की लड़ाई व शासन प्रशासन सुचारु रूप से चलता रहे।