भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट : कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) और मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होंने वााले उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में तबादलों (Transfers) का सिलसिला लगातार बना हुआ हैं।
राज्य सरकार आए दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारियों (Official's) को यहां से वहां कर रहीं हैं। अब तक हज़ारों अधिकारियों को यहां से वहां किया जा चुका हैं।
शुक्रवार को एक के बाद एक कई विभागों (Departments) की तबादला सूची जारी की गई हैं। इसी क्रम में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग (Agriculture Development Department) में तबादलें किए गए हैं।
देखें सूची