अब कोरोना की चपेट में आए कांग्रेस के ये दो विधायक, कार्यालय भी सोमवार तक किया गया बंद
कर्नाटक – देशभर में कोरोना का कहर तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड अभिनेताओं सहित राजनेता तक भी इसकी चपेट में आने से नहीं बच पा रहे हैं।
इसी बीच खबर है कि कर्नाटक में कांग्रेस के दो विधायक कालबुर्गी जिले के जेवर विधानसभा क्षेत्र से अजय सिंह और हुबली-धारवाड़ पूर्व सीट से प्रसाद अब्बैया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैंं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं। जहां उनका इलाज चल रहा हैं।
वहीं, विधायकों के संक्रमित होने के बाद संपर्क में आए नेताओं में हड़कंप मच गया हैं। इसके अलावा पार्टी के राज्य इकाई कार्यालय को सोमवार तक बंद कर दिया हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी का कार्यालय एक नियंत्रण क्षेत्र में स्थित हैं। इसलिए ये फैसला लिया गया हैं।
बता दे कि देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार पहुंच गया हैं। जबकि 22 हजार से ज्यादा की मौते हो चुकी हैं।