नाम पर सियासत : अब भोपाल के ईदगाह हिल्स का नाम होगा गुरुनानक टेकरी? सिख समाज ने रामेश्वर शर्मा को सौंंपा ज्ञापन

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – बुधवार को शहर के विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंध समिति एवं सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से मुलाकात कर ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी रखने की मांग रख, इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।

दरअसल, बीते दिनों रामेश्वर शर्मा ने भोपाल के ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी रखने की मांग की थी। जसके बाद आज सिख समाज भी इस मांग को लेकर आगे आया।

इधर, प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने सिख समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह समाज की इस मांग को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाकर नाम परिवर्तन के हर सम्भव प्रयास करेंगे। शर्मा ने कहा कि सौभाग्यशाली हूं कि सिख समाज के वरिष्ठजन मेरे पास आए।

इस से पहले रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि कोई बताए कि 500 साल पहले यहां किसका मकान था। पहले तो यह गुरुनानक टेकरी थी। वोही नाम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि था यहां गुरुनानक जी के के चरण पड़े, ये भोपाल का सौभाग्य है कि, वो आज से 500 साल पहले भारत भ्रमण के दौरान राजधानी में रुके थे।

Exit mobile version