अब इस राज्य के गवर्नर बने सत्यपाल मालिक, गोवा से हुआ तबादला
नई दिल्ली – मंगलवार को गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मेघालय तबादला कर दिया गया। मेघालय में वो तथागत राय की जगह लेंगे, जिनका पांच साल का कार्यकाल पूरा हो गया हैं।
खास बात ये है कि सत्यपाल मलिक का दूसरे साल में यह तीसरा तबादला हैं। जबकि तीन साल में चौथा राज्य है, जहां का उन्हें राज्यपाल बनाया गया हैं।
बता दे कि सत्यपाल मलिक को पहली बार बिहार के राज्यपाल के तौर पर नियुक्त किया गया था। 30 सितंबर, 2017 को सत्यपाल मलिक को बिहार का राज्यपाल बनाया गया था।
जबकि 1 साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही 23 अगस्त 2018 को उनका तबादला जम्मू-कश्मीर कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर में वो 14 महीने तक यानी 30 अक्टूबर 2019 तक रहे।
हालांकि, 2018 में कुछ महीनों के लिए उन्हें ओडिशा का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था।
इसके बाद 25 अक्टूबर 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर से ट्रांसफर कर उन्हें गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया।
अब एक साल पूरा होने से पहले ही उनका तबादला मेघालय कर दिया गया हैं।