सभी खबरें

अब पहुंचिए उज्जैन से कोटा 6 घंटे की जगह मात्र साढ़े तीन घंटे में,जानिए कैसे

अब पहुंचिए उज्जैन से कोटा 6 घंटे की जगह मात्र साढ़े तीन घंटे में,जानिए कैसे

उज्जैन| अब उज्जैन की कनेक्टिविटी दिल्ली,राजस्थान और मुंबई तक डॉयरेक्ट होने जा रही है। जी हां साथ ही अब अगर आप उज्जैन से कोटा जाते है तो 6 घंटे की जगह मात्र साढ़े तीन घंटे का आपको सफर तय करना होगा। आखिर ये कैसे संभव है?

उज्जैन से जुड़े दो फोरलेन बनाने की तैयारी शुरु

बता दें कि इस साल उज्जैन से जुड़े दो फोरलेन के निर्माण शुरू हो जाएंगे। इससे उज्जैन की कनेक्टिविटी दिल्ली, राजस्थान व मुंबई से हो जाएगी। एनएचए (नेशनल हाईवे अथॉरिटी) इन्हें बनाने जा रहा है।

  • पहला फोरलेन देवास के शिप्रा गांव से शुरू होकर बांगर, उज्जैन, बड़नगर, बदनावर तक 98 किमी लंबा होगा।
  • दूसरा फोरलेन उज्जैन से गरोठ तक 136 किमी लंबा बनेगा। सबसे बड़ा फायदा उज्जैन से कोटा जाने वालों को होगा। वे उज्जैन से गरोठ होते हुए 235 किमी की दूरी तय करके साढ़े तीन घंटे में कोटा पहुंच जाएंगे।
  • अभी उज्जैन से कोटा जाने के लिए 270 किमी का सफर करना पड़ता है, क्योकि उज्जैन से आगर-सुसनेर-झालावाड़ होते हुए कोटा पहुंचते हैं। इसमें छह घंटे लग जाते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button