सभी खबरें
बीजेपी नेता अजय विश्नोई ने ट्वीट कर उठाए सवाल, इस हाथ दें, उस हाथ लें का शानदार उदाहरण प्रस्तुत हुआ
.jpeg)
बीजेपी नेता अजय विश्नोई ने ट्वीट कर उठाए सवाल, इस हाथ दें उस हाथ लें का शानदार उदाहरण प्रस्तुत हुआ
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा है कि हाथों हाथ में का शानदार उदाहरण प्रस्तुत हुआ है, मध्य प्रदेश की वर्तमान राजनीति में.
आज जब सरकार ना बनाना था ना गिराना..
फिर यह क्यों किया गया, आप भाजपा को कहां ले जाना चाहते हैं.. जनता को बताया ना बताएं, भाजपा को यह बताना होगा, या फिर हमें संस्कारों का उल्टा पाठ पढ़ाना होगा..
बता दें कि अजय विश्नोई ने इशारों प्रद्युम्न सिंह लोधी की नियुक्ति को लेकर सवाल खड़े किए हैं… अजय विश्नोई को इस बात की चिंता है कि कहीं इस राजनीति से भाजपा के कार्यकर्ता नाराज़ ना हो जाए…