आखिर क्यों… युवक झूल गया फांसी के फंदे पर
आखिर क्यों… युवक झूल गया फांसी के फंदे पर
सिहोरा थाना अंतर्गत ज्वालामुखी और ग्राम खलरी में युवक ने घर में लगाई फांसी
सिहोरा
सिहोरा थाना अंतर्गत ज्वालामुखी वार्ड नंबर 2 में एक युवक ने पंखे में चादर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। युवक से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें युवक ने लिखा है कि “मैं अपनी जिंदगी से परेशान हूं इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं, इसके लिए किसी को परेशान न किया जाए”। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामले को जांच में लिया है।
एसआई अन्नू सिंह ने बताया कि ज्वालामुखी वार्ड नंबर दो निवासी अमित सेन ने रात 11:30 बजे के लगभग सूचना दी कि उसके छोटे भाई अरुण सेन (30) ने फांसी लगा ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि घर कि युवक ने घर के कमरे में लगे सीलिंग फैन में चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें युवक ने जिंदगी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। घटना के समय मृतक का बड़ा भाई अमित और मां गुड्डी बाई दूसरे कमरे में थी। युवक ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घर की परची में युवक फांसी पर झूला : सिहोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खलरी गांव में सोमवार सुबह महेंद्र विश्वकर्मा (41) ने घर की परची में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारवाया। पुलिस के मुताबिक महेंद्र अपने ननिहाल में रहता था। उसका गांव पान उमरिया क्षेत्र का पड़रिया गांव है। मृतक के घर में उसकी पत्नी दीपा बाई और एक बच्चा है। उसने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।