इंदौर में पूर्ण रूप से लॉक डाउन, किराने, डेयरी भी रहेंगे बंद
इंदौर / गरिमा श्रीवास्तव :- प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा संक्रमित व्यक्ति पाए गए.
खतरे को देखते हुए प्रशासन ने इंदौर में पूर्ण रूपी लॉक डाउन घोषित कर दिया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि अब लॉक डाउन पूरी तरीके से निभाया जाएगा.अब किराने की दुकान दूध की डेरी और सब्जियों की दुकानें भी पूर्ण रूप से बंद रहेंगी इनकी भी होम डिलीवरी प्रशासन कराएगा।
प्रशासन ने लिए चार फैसले और जनता से कि यह 4 अपील:-
प्रशासन ने आदेश दिया है कि जो जहां है वह वही रहेगा किसी को भी बाहर जाने और कहीं से भी आने की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी.
गैर सरकारी संगठन और संस्थाएं फूड पैकेट नहीं बांट सकेंगे. किसी भी प्रकार के वितरण की जिम्मेदारी सरकार की होगी.
प्रशासन रानीपुरा क्षेत्र को पूरी तरीके से टेकओवर करेगा.
निजी अस्पताल किसी भी मरीजों का इलाज करने से उन्हें रोक नहीं सकते हैं.
साथ ही साथ प्रशासन ने जनता से अपील की है कि 10 से 15 दिन तक सभी अपने अपने घरों में रखें एवं साफ-सफाई का खास ध्यान दें.
सब्जियों पर टूटे नहीं वह कई हाथों से आते हैं।
कुछ दिन आलू प्याज दाल रोटी से ही काम चलाएं.
कुछ दिन परेशानी जरूर होगी परिस्थिति तभी नियंत्रण में आ सकती है