अब ED के निशाने पर राज्यसभा सांसद संजय राउत, इस घोटाले को लेकर की पूछताछ, ली घर की तलाशी

महाराष्ट्र : मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी के भेजे गए समन के बावजूद भी शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे। इसलिए ईडी के अधिकारी आज (रविवार) सुबह-सुबह उनके मुंबई स्थित आवास पर पहुंच गए।
पात्रा चाॅल भूमि घोटाले के सिलसिले में ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की और घर की तलाशी भी ली।
वहीं, संजय राउत ने ED की इस जांच को लेकर एक ट्वीट भी किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की ‘महाराष्ट्र और शिवसेना लड़ते रहेंगे। झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत…मैं मर भी जाऊंगा लेकिन शिवसेना नहीं छोड़ूंगा। मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा…मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है।
इससे पहले एक इंटरव्यू में संजय राउत ने कहा कि उनके खिलाफ ईडी की जांच, शिवसेना में उनके संघर्ष की वजह से हो रही है। राज्यसभा सांसद ने दावा किया कि ये सब इसलिए हो रहा है, ताकि वह उद्धव का साथ छोड़ दें।
गौरतलब है कि शिवसेना नेता संजय राउत को इससे पहले 20 जुलाई को केंद्रीय जांच एजेंसी ने तलब किया था। राउत ने अपने वकीलों के माध्यम से जांच एजेंसी को सूचित किया कि वह संसद सत्र के कारण 7 अगस्त के बाद ही पूछताछ के लिए पेश हो सकते हैं।