भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का दो दिन का भोपाल दौरा भले ही पूरा हो गया हो, लेकिन उसके नाम की चर्चा आज भी हो रहीं हैं। सिंधिया का भोपाल दौरा एक शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस तूफानी दौरे के हर पल और उनके हर भाव ने ज़ाहिर कर दिया कि नेता वहीं हैं कल के। वो बता गए कि जनता के मुद्दों के लिए आवाज उठाते रहेंगे।
अपनों के साथ विरोधियों से भी बेहतर रिश्ते और पीसीसी चीफ के साथ राज्यसभा जाने के लिए भी वो मज़बूत दावेदारी पेश कर गए हैं। साथ ही सिंधिया ने यह भी जता दिया कि अब राजनीति में उनके बाल भी सफेद होने लगे हैं। और अब उनकी जिम्मेदारी प्रदेश के विकास को लेकर हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा राजनीति में अब मेंरे बाल सफेद हो रहे हैं। मैंने कभी अपने लिए कोई मांग नहीं रखी। मेरी जि़म्मेदारी है कि प्रदेश में विकास हो और जिस विश्वास के साथ कांग्रेस ने सरकार बनाई है उस पर खरा उतरना होगा। मैंने जनता की मांग को सदैव उठाया हैं।
बता दे कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबे समय बाद पीसीसी दफ्तर भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने अध्यक्ष कमलनाथ के कमरे में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। सिंधिया के राजधानी में सक्रिय होने पर कार्यकर्ता भी खासे उत्साहित दिखे और उन्हें पीसीसी चीफ बनाने के लिए नारेबाज़ी की।