अब ट्रेन में इस समय पर चार्ज नहीं कर पाएंगे मोबाइल और लैपटॉप, रेलवे ने जारी किए आदेश

अब ट्रेन में इस समय पर चार्ज नहीं कर पाएंगे मोबाइल और लैपटॉप, रेलवे ने जारी किए आदेश
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:– भोपाल रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड के आदेश पर मंडल की सभी ट्रेनों में चार्जिंग सुविधा बंद कर दी है.
भोपाल एक्सप्रेस और भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस के यात्री सफर के दौरान रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ट्रेन में मोबाइल और लैपटॉप चार्ज नहीं कर सकेंगे…
बता दें कि यह आदेश करीब 5 साल पहले ही जारी कर दिया गया था लेकिन रेल मंडल से फॉलो नहीं कर रहा था. पर अब इस आदेश को इम्प्लीमेंट किया जा रहा है..
फिलहाल भोपाल एक्सप्रेस के नए रेट में अभी तक 4 दिन तक बंद होने के सूचनात्मक स्टीकर नहीं लगाए गए हैं. सूचना नहीं मिलने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है..
यात्रियों द्वारा रेलवे में अक्सर इस बात की शिकायत की जाती थी कि उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप चोरी कर लिए गए. और यह चोरी उस दौरान होती थी जब सभी लोग सो जाते थे और लोगों का मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग पर लगा होता था.
और इसका फायदा चोर उठा लेता था. जिसके बाद शेट्टी के नजरिए से रात में चार्जिंग की सप्लाई बंद करने की सलाह दी गई थी पर उसे इम्प्लीमेंट नहीं किया गया था लेकिन अब रेलवे बोर्ड दो ट्रेनों में सप्लाई बंद कर दी है.
सेफ्टी एक्सपोर्ट में एसी कोच में विशेष सावधानी बरतने की बात कही है. एक्सपोर्ट का कहना है कि एसी कोच में गर्मी में तापमान बढ़ने के कारण शार्ट सर्किट की संभावना ज्यादा होती है और थोड़ी सी भी गलती दुर्घटना का कारण बन सकती है..
चार्जिंग बंद होने से यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें:-
ट्रेन के कोच में इस तरह से चार्जिंग बंद हो जाने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं क्योंकि जिस समय को रेलवे ने चार्जिंग बंद करने के लिए चुना है वह समय यात्रियों की दृष्टि से उचित नहीं है. भोपाल एक्सप्रेस की एक यात्री का कहना है कि ट्रेन में रेलवे का स्टाफ होता है इस बीच अगर फोन चोरी हो जाते हैं तो यह रेलवे की जिम्मेदारी बनती है. रेलवे इस तरह से पावर सप्लाई बंद करके अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है..