परिवहन माफियाओं के खिलाफ सरकार बना रही है एक्शन प्लान, परिवहन विभाग पर होगी सख्त कार्यवाही

भोपाल : आयुषी जैन : मध्यप्रदेश में माफियाओं पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्यवाही जारी है. हम आपको बता दें, अब परिवहन माफिया पर शिकंजा कसा जा रहा है.
परिवहन माफियाओं पर रोक लगाने के लिए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत प्रशासन अकादमी में बड़ी बैठक ले रहे हैं जिसमें परिवहन मंत्री के साथ आयुक्त व प्रदेश भर के आरटीओ और आरटीओ दफ्तर से जुड़े अमले शामिल हैं. बैठक में परिवहन माफिया के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का प्लान बनाया जा रहा है.

गौरतलब है परिवहन विभाग में माफिया के रूप में जनता को परेशान करने वाले, टैक्स चोरी करने वाले माफियाओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में परिवहन मंत्री ने बताया है कि परिवहन विभाग का राजस्व बढ़ाने पर बैठक में चर्चा की जा रही है परिवहन विभाग को सालाना 3900 करोड़ का राजस्व इकट्ठा करने का लक्ष्य उन्होंने बताया कि आज की बैठक में परिवहन विभाग के राजस्व का लक्ष्य पूरा करने पर चर्चा होगी इतना ही नहीं आम जनता की शिकायतों पर भी बात की जाएगी।

परिवहन विभाग में माफिया के रूप में जनता को परेशान करने वाले टैक्स चोरी करने वाले माफियाओं पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
आज बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है मंत्री जी का कहना है फाइनेंस कंपनी वाले किस्त जमा नहीं करने वाले वाहनों को यार्ड में रखते हैं ऐसे में परिवहन का टैक्स कौन देगा?? यार्डों में खड़ी गाड़ियों से टैक्स वसूला जाए, चाहे इसके लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई क्यों न करना पड़े.

Exit mobile version