सभी खबरें

ठंड से पिघलता उत्तर भारत,और प्रदूषण और कोहरे की चादर में सिमटी राजधानी दिल्ली

ठंड से पिघलता उत्तर भारत,और प्रदूषण और कोहरे की चादर में सिमटी राजधानी दिल्ली

देशभर में ठंड का मौसम है,हर राज्य में पिछले साल की तुलना में ठंड इस बार ज्यादा है लेकिन अगर बात पूरे उत्तर भारत की करे और राजधानी दिल्ली की तो इधर की हालत बहुत ज्यादा खराब है क्योंकि पूरा उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड से लेकर पूर्वात्तर के राज्यों तक पहाड़ बर्फ की चादर में सफेद हो गए हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फ बारी का असर मैदान और रेगिस्तान में पड़ा है. राजस्थान के चार जिले में तापमान शून्य के नीचे पहुंच चुका है. पंजाब हरियाणा का भी ठंड से बुरा हाल है.

सुबह साढ़े पांच बजे राजधानी दिल्ली के सफदरजंद में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली में आज भी ठंड का रेड अलर्ट है, इसलिए कहीं निकलने से पहले ठंड से बचने के उपाय जरूर कर लें. दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा भी छाया हुआ है. कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य हो गई है. कोहरे और ठंड का असर हवाई और रेल यातायात पर भी पड़ रहा है. सर्दी के साथ ही दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है, कई इलाकों में एक्यूआई 400 को पार कर गया है. प्रमुख इलाकों की बात करें तो पंजाबी बाग में 455, आर के पुरम में 476, इंदिरापुरम और गाजियाबाद में 677 और नोएडा के सेक्टर में एक्यूआई 515 दर्ज किया गया. सबसे खास बात कि ये प्रदूषण दिल्ली का अपना है. मौसम विभाग के अनुसार बाहर का प्रदूषण दिल्ली में आने की संभावना क्षीण है. दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश के लगभग सभी इलाके इस वक्त हाड़ कंपा देने वाली सर्दी की चपेट में हैं और इससे हाल-फिलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पछुआ हवा के कारण गलन बढ़ने और खिली धूप न निकलने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा फर्क पैदा नहीं हो रहा है. इस वजह से दिन में भी लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button