उज्जैन/प्रियंक केशरवानीः– देवों के देव महादेव की नगरी उज्जैन में एक बड़ा हदसा होते-होते रह गया, उज्जैन की मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में प्रदेश कांग्रेस महीला उपाध्यक्ष नूरी खान जल सत्याग्रह करने उतरी लेकिन अचानक से वह डूबने लगी। वह नदी में बहाव के साथ बहने लगी, उन्हें डूबता देखकर वहां मौजूद समर्थकों ने नदी में छलांग लगा दी और महीला उपाध्यक्ष को बचा कर अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें कि शिप्रा शुद्धीकरण को लेकर धरना दिया था। और साथ ही 600 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जल सत्याग्रह के दौरान मुझे कुछ होता है या मेरी मृत्यु होती है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार और जिला प्रशासन की होगी। यदि मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो मैं जेल में आंदोलन करूंगी। नूरी नें कहा कि कलेक्टर जब तक आकर स्पष्ट नहीं कर देते कि शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर क्या ठोस कार्रवाई कर रहें हैं, जब तक सत्याग्रह जारी रहेगा। आपको याद होगा कि नूरी इससे पहले भी वर्ष 2017 व 2019 में प्रदर्शन कर चुकी है।