कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इंजेक्शन और ऑक्सीजन के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा महंगा, कॉन्ग्रेस नेताओं ने किया थाने का घेराव 

कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इंजेक्शन और ऑक्सीजन के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा महंगा, कॉन्ग्रेस नेताओं ने किया थाने का घेराव 

उज्जैन/गरिमा श्रीवास्तव:– कांग्रेस के दिग्गज नेत्री और प्रवक्ता नूरी खान को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नूरी खान का कहना है कि वह लगातार ऑक्सीजन और इंजेक्शन से जुड़े मुद्दों को उठाती रही है और सरकार की सच्चाई जनता के सामने लाती रही है इसीलिए बदले की भावना से उन्हें पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है.

नाना खेड़ा पुलिस उन्हें घर से गिरफ्तार गिरफ्तार कर थाने ले आयी. उनके खिलाफ अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला उज्जैन के ऑक्सीजन प्लांट का है. नूरी खान ने वहां धांधली का आरोप लगाते हुए विरोध किया था. नूरी खान का कहना था कि ऑक्सीजन प्लांट में लगातार धांधली चल रही है. हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था.

 

नूरी खान ने कहा कि उन्होंने दो दिन पहले तपोभूमि में चल रहे ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट में प्रशासन की धांधली उजागर की थी. इसलिए उन पर बदले की भावना से कार्रवाई की गयी है.

 सोशल मीडिया पर नूरी खान के हैंडल से एक के बाद एक पोस्ट किए गए.

 एक पोस्ट में नूरी खान ने कहा कि सच बोलने,सरकार को बेनक़ाब करने और कोरोना संक्रमितों को सांसे(ऑक्सीजन) बांटना यदि जुर्म है तो 60 फ़ीसदी लोगों को फ़ांसी लटका दो क्योंकि आज सच बोलने वालों की संख्या अधिक है,यदि तानाशाह समंझते है कि वह इंकिलाब को जेल में क़ैद कर सत्ता में बने रह सकते है तो ज्ञात रहे हर व्यक्ति इंकिलाब लिखेगा और आपके ताबूत में कील ठोंकने का काम करेगा।

इंकलाब जिंदाबाद.

विधायक Mahesh परमार, Ajit सिंह, Beenu कुशवहा, Surendra मरमत, एवं काँग्रेस नेताओ द्वारा Noori Khan की गिरफ़्तारी के विरोध में थाने का घेराव किया गया..

 हालांकि अब उन्हें जेल से छोड़ दिया गया.

 बता दें कि नूरी खान के गिरफ्तारी के बाद उनके सोशल मीडिया हैंडल से उनके भाई पोस्ट कर रहे थे.

 पूरा मामला:-

खान का कहना है कि जब प्लांट में 22 टन ऑक्सीजन आयी तो सबसे पहले उज्जैन जिले को उसका लाभ मिलना चाहिए. आखिर क्यों उज्जैन कलेक्टर मंदसौर रतलाम देवास और भोपाल ऑक्सीजन भिजवा रहे हैं. जबकि उज्जैन में ऑक्सीजन की कमी से रोजाना मरीज मर रहे हैं. इसके अलावा आज नूरी खान ने प्रशासन के खिलाफ कुछ सबूत देने का भी दावा किया था. वो सबूत दे पातीं उससे पहले ही आज सुबह नाना खेड़ा पुलिस ने नूरी खान को धारा 188 , 353, 269 ,270 सहित धारा 3 में गिरफ्तार कर लिया था

Exit mobile version