सभी खबरें
फिर भारी होगी आपकी जेब, गैर-सब्सिडी गैस सिलेन्डर के दामों में हुआ इज़ाफ़ा, अब चुकाना पड़ेगा इतना दाम
नई दिल्ली – बुधवार यानी आज से मेट्रो शहरों में गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई हैं। गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर की कीमत में 1 जनवरी, 2020 के बाद से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। जिसके बाद आज इन गैर-सब्सिडी गैस की कीमते बढ़ गई हैं। साथ ही इसको आज से लागू भी कर दिया गया हैं।
जानें कहां कितने बढ़े दाम
- दिल्ली में गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर का दाम (144.50 रुपये बढ़कर) 858.50 रुपये हो गया।
- कोलकाता में गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर का दाम (149 रुपये बढ़कर) 896 रुपये हो गया।
- मुंबई में गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर का दाम (145 रुपये बढ़कर) 829.50 रुपये हो गया।
- चेन्नई में गैर-सब्सिडी इन्डेन गैस सिलेन्डर का दाम (147 रुपये बढ़कर) 881 रुपये हो गया।
इस से पहले नए साल के दिन बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में 19 रुपये का इज़ाफ़ा किया गया था। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें नरम होने के बाद अगस्त महीने में बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 62.50 रुपये की कटौती की गई थी।