रेमो डिसूज़ा पर धोखाधड़ी का आरोप,जानिए क्या है पूरा मामला

धोखाधड़ी के एक कथित मामले को लेकर गाजियाबाद कोर्ट ने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. उनके खिलाफ 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला है.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल ये पूरा मामला गाजियाबाद के रहने वाले सतेंद्र त्यागी नाम के एक शख्श से जुड़ा है. जिन्होंने 2016 में रेमो डिसूजा और प्रसाद पुजारी के खिलाफ 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. त्यागी का कहना है कि रेमो ने “अमर मस्ट डाई” नाम की फिल्म के रिलीज के बाद दो गुना राशि यानि 10 करोड़ लौटाने का वादा किया था. मगर अभी तक उन्हें उनका पैसा नहीं मिला है.

बता दें कि रेमो ने हाल ही में आई फिल्म कलंक और स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 में कोरियोरेग्राफी की थी.

Exit mobile version