SBI पर भड़कीं निर्मला सीतारमण, कहा आप सबसे बड़े बैंक नहीं बेरहम बैंक हैं

नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) पर भड़क गई हैं। सीतारमण के एक वीडियो इस वक़्त तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमे वह बैंक को ज़ोरदार फटकार लगाते हुए सुनाई दे रही हैं।
दरअसल निर्मला सीताराम उस दौरान भड़की जब उन्होंने जनता के दुखों को भांपा। जब लोगों ने अपनी समस्याएं सीतारमण को बताई तो वह बैंक पर भड़क उठीं।

ऑडियो में निर्मला ने SBI को बेरहम बैंक बताया है। वित्त मंत्री ने जिस कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पर सवाल खड़े किए थे उस दौरान SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार और विभिन्न बैंकों के चेयरमैन भी मौजूद थे।
वित्त मंत्री ने उस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना जब वह गुवाहाटी गई हुई थीं।
ऑडियो क्लिप में यह साफ़ समझ आ रहा है कि निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) गुवाहाटी के चाय बागानों के कामगारों को क़र्ज़ मिलने में हो रही कठिनाइयों को लेकर नाराज़ हैं। SBI पर भड़कते हुए निरमला  कि मुझे मत बताएं की आप सबसे बड़े बैंक हैं असल में तो आप “बेरहम बैंक” हैं।

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version