सभी खबरें
अब यह क्या किया अक्षय
नई दिल्ली:- पहले लोग लाठी-डंडा एवं ऐसे हीं अन्य हथियार लड़ाई के लिए इस्तेमाल करते थे और वर्तमान में हम लड़ते हैं ट्विटर और अन्य सोशल साइट्स पर|ताज़ा मामला है अक्षय कुमार का अक्षय कुमार ने पिछले दिनों एक वॉशिंग पाउडर का विज्ञापन शूट किया था। जिसकी एक झलक उनके इंस्टाग्राम पर भी देखी गई थी।यह विज्ञापन निरमा वॉशिंग पाउडर का है, जिसके सामने आते ही ट्विटर पर #BoycottNirma ट्रेंड करने लगा है। यूजर्स का कहना है कि इस विज्ञापन में मराठा सैनिकों का अपमान किया गया है।
इस विज्ञापन के बाद बॉयकाॅट निरमा ट्रेंड होने के बाद भी न तो अक्षय कुमार और न ही निरमा कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया दी है।लेकिन इसके बाद कई यूजर्स ने अक्षय कुमार को टैग करते हुए लिखा है कि वे पहले भारत की नागरिकता तो लें, बाद में दंगे करवाएं।