प्रदेश मे हटाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू, मंत्री सारंग ने कहा- केंद्र का आदेश सभी पाबंदीयां हटाई जाएं

भोपाल/प्रियंक केशरवानीः- कोरोना की रोकथाम के लिए और तीसरी लहर से बचने के लिए प्रदेश मे पाबंदियां लगाई गई थी, लेकिन संक्रमण में कमी आने की वजह से हालही में शिवराज सरकार ने प्रदेश से सभी पाबंदिया हटा दी थी।केवल नाइट कर्फ्यू को छोड़ दिया गया था।

इसी बीच प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने संकेत देते हुए कहा है कि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम हो गई है और वैक्सीनेशन के कारण तीसरी लहर का ज्यादा असर नही हुआ है।

मंत्री सारंग ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से एडवाइजरी आई है उसमें कहा गया है कि सभी पाबंदियों को हटा दिया जाए। साथ ही धार्मिक स्थलों में होने वाले आयोजनों पर भी किसी तरह की पाबंदी नही है।

Exit mobile version