शासकीय प्राथमिक शाला में किया जा रहा है एनजीओ का संचालन, कलेक्टर की गाइड लाइन की उड़ाई धज्जियां
शासकीय प्राथमिक शाला सहरिया बस्ती लाला टोरा में किया जा रहा है एनजीओ का संचालन कलेक्टर की गाइड लाइन की उड़ाई धज्जियां
विदिशा/सिरोंज लटेरी से कमलेश जाटव की रिपोर्ट:- कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मध्य प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि अब पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं 31 मार्च 2021 तक नहीं लगेंगी. कोरोना के चलते स्कूलों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र 01 अप्रैल 2021 से शुरू होगा
जिले में कलेक्टर पंकज जैन विदिशा ने भी गाइडलाइन जारी की है
शासकीय प्राथमिक शाला सहरिया बस्ती लालाटोरा मैं परिवार श्री रामकृष्ण विवेकानंद कुटीर एनजीओ का संचालन किया जा रहा है एनजीओ संचालक लक्ष्मी जादौन ने बताया कि यह प्राइवेट संस्था है कमजोर वर्ग के बच्चों को पढ़ाया जाता है जिसको शासकीय प्राथमिक शाला मैं संचालन करने की अनुमति स्कूल के प्रभारी राधा बल्लभ शर्मा ने दी है ग्रामीणों ने बताया कि लॉकडाउन लगा है तब से अभी तक स्कूल के प्रभारी राधा बल्लभ शर्मा स्कूल नहीं आए है
संकुल प्रभारी धीरज सिंह यादव ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला शहरिया वस्ती लाला टोरा मैं राधा बल्लभ शर्मा संजय यादव पदस्थ है संस्था प्रधान द्वारा उपस्थिति हर महीने दी जा रही है अगर शाला में एनजीओ का संचालन हो रहा है तो जांच करा कर वरिष्ठ अधिकारी को जानकारी दी जाएगी