Viral Video:- सीएम शिवराज की पुराने वीडियो को एडिट कर छवि खराब करने की की गई कोशिश, साइबर एक्ट के तहत FIR दर्ज
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- भोपाल DIG इरशाद वली ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के पुराने वीडियो को एडिट कर छवि खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले को गंभीरता से लिया गया है।
उन्होंने कहा कि मामले में साइबर एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।
https://twitter.com/JansamparkMP/status/1272169283296980993?s=19
क्या था पूरा मामला:-
मध्यप्रदेश(Mp) में शराब पर इन दिनों सियासत ने खूब गर्मा गर्मी का माहौल बना दिया. जिसके बाद अब फिर से एक बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि दारू इतनी फैला दो कि पिए और पड़े रहे… मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह और सिद्धार्थ तिवारी ने ट्वीट कर शिवराज सिंह चौहान पर एक बार फिर से निशाना साधा था.
इसके बाद जांच में यह मामला साफ हो गया कि यह शिवराज सिंह चौहान की पुरानी वीडियो को एडिट किया गया है. हालांकि “द लोकनीति” ने पूर्व में ही इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की थी.