बंडा :- घर से दूर इस परिवार के सदस्य दे रहे हैं कोरोना महामारी के दौरान योगदान, माता पिता को फख्र

 

बंडा से अक्षय रजक की रिपोर्ट:- कोरोना की जंग मे स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से जुटा हुआ है. इनमे से कई लोग ऐसे है जो बंडा विधानसभा के एक छोटे से गांव बरा निवासी है. किसान आनंद मंगल मिश्रा के पुत्र एवं पुत्री दोनों अपनी सेवाएं इंदौर ग्वालियर जैसे बड़े-बड़े मेडिकल में इमरजेंसी आईसीयू में सेवाएं दे रहे हैं और परिवार वालों से फोन पर विडियो कालिंग करके संपर्क मे है.

ऐसे ही एक डॉक्टर है जो पिछले 45 दिनो से अपने घर नही आए चूंकि परिवार के लोग इंदौर मे है हम बात कर रहे है बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पूर्व बीएमओ डा अभि मिश्रा जो ग्राम बरा के निवासी है जो भोपाल, इंदौर से मरीजों के सैंपल माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट मेडिकल कॉलेज ग्वालियर मे आपनी सेवाएं दे‌। जब परिवार वालों से बात हुई तो उन्होंने बताया हमारा एक ही पुत्र है जो अपनी सेवाएं ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में दे रहे हैं मेरी एक पुत्री स्टाफ नर्स कविता मिश्रा कोविड 19  आईसीयू इंदौर मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रही है हम लोग बहुत चिंतित हैं हम लोगों को गर्व भी होता है घर मे माता-पिता दीदी पत्नी और एक बच्ची है

Exit mobile version