शिक्षाविदों ने जनरल प्रमोशन को लेकर दिए अपने मत, जानिए क्या कहा

शिक्षाविदों ने जनरल प्रमोशन को लेकर दिए अपने मत, जानिए क्या कहा 

 भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:-इन दिनों में मध्यप्रदेश(MP) में जनरल प्रमोशन चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ बच्चों की मांग है कि उन्हें जनरल प्रमोशन चाहिए तो वहीं कई बच्चे जनरल प्रमोशन के खिलाफ हैं उनका कहना है कि अगर जनरल प्रमोशन होता है तो उन्हें उनकी बुद्धिमत्ता के आधार पर मार्क्स नहीं मिल पाएंगे.

 इस विषय पर अब शिक्षाविदों ने भी अपने मत रखे हैं. उनका कहना है कि जनरल प्रमोशन(GeneralPromotion) से पढ़ाई में होशियार विद्यार्थी डिप्रेशन में आ सकते हैं. शिक्षाविदों ने जनरल प्रमोशन को सही में बताते हुए इसे विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ बताया है. उनका कहना है कि कई छात्र भविष्य में इंजीनियर डॉक्टर अधिकारी का लक्ष्य लेकर पढ़ रहे हैं. यह जनरल प्रमोशन इन को हीन भावना से ग्रसित कर सकती है. और छात्र-छात्राएं डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं. साथिया भी कहा कि परीक्षा में जगह प्रमोशन से युवा अपने पथ से डगमगा सकता है.

 बच्चों को किसी भी तौर पर जनरल प्रमोशन ना दिया जाए बल्कि उनका सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा कराया जाए.

 मध्य प्रदेश में जनरल प्रमोशन को लेकर राजनीति चरम पर है. एक तरफ जहां शिवराज सिंह ने जनरल प्रमोशन न देने की बात कही है तो वहीं विपक्ष के नेता लगातार जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे हैं.

https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1268089583800991744?s=19

 आज कमलनाथ के सुपुत्र नकुल नाथ ने भी चिट्ठी के माध्यम से शिवराज सिंह चौहान से जनरल प्रमोशन के लिए आग्रह किया है.

अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन मिलता है या नहीं……? क्योंकि विद्यार्थियों के नाम पर राजनीति चरम पर है.

 

Exit mobile version