मप्र :- आज से खोली जा सकेंगी ग्रामीण क्षेत्रों की सभी दुकानें, ये स्थान अब भी रहेंगे प्रतिबंधित

Bhopal Desk:Garima Srivastav  

 मध्य प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन के बीच ग्रामीण क्षेत्रों गेहूं इलाकों में रहने वालों के लिए बड़ा फैसला लिया है जहां पर कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया. रविवार सुबह यानी आज से ऐसे इलाकों की सभी दुकानें खोली जा सकेंगी. हांलांकि शहरों की मुख्य बाज़ारें नहीं खुलेंगी। 

 यह बात शनिवार की बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा किया जा चुका है. ऐसे में अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी यह बात साफ किया है कि संक्रमित क्षेत्रों की दुकानों को नहीं खोला जाएगा साथ ही साथ यह भी कहा है कि माल,  सिनेमाघर,  जिम, ब्यूटी पार्लर, सैलून और मुख्य ब्यूटी पार्लर को खोलने की अनुमति नहीं है.

 प्रदेश के इन इलाकों में दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होगी:-

 प्रदेश के कुछ शहर इस महामारी के दौरान हॉटस्पॉट बने हुए हैं. इंदौर मध्य प्रदेश का मुख्य हॉटस्पॉट बना हुआ है. जहां पर कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. भोपाल उज्जैन जबलपुर धार एवं खरगोन में भी काफी संख्या में मरीज पाए गए. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह साफ कर दिया है कि इन शहरों में कोई भी दुकानें नहीं खोली जाएंगी.

 

 

Exit mobile version