प्रियंका गांधी की मांग:- कराई जाए PM Cares Fund की सरकारी ऑडिट

नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- प्रियंका गांधी ने पीएम केयर फंड (PM Cares Fund) के ऑडिट की मांग की है. उनका कहना है कि इस महामारी के दौरान पारदर्शिता बेहद जरूरी है. ऐसे में केंद्र सरकार पारदर्शिता के लिए पीएम केयर फंड की सरकारी ऑडिट कराए.

 इसके साथ ही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यह भी कहा कि जो चोर इस वक्त देश से भाग चुके हैं उनके जो 68 हजार करोड़ रुपए माफ किए गए हैं उसका भी हिसाब रखा जाए.

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने ट्वीट किया,

‘‘एक सुझाव: जब जनता त्राहिमाम कर रही है, राशन, पानी, नकदी की किल्लत है, सरकारी महकमा सबसे 100-100 रुपये पीएम केयर्स कोष के लिए वसूल रहा है तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर्स कोष का सरकारी ऑडिट भी हो. 

..संकट के समय जनता के सामने पारदर्शिता महत्वपूर्ण है। इसमें दोनो जनता और सरकार की भलाई है। 

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1256481531129782273?s=19

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1256481533990338563?s=19

  अब देखना यह है कि इसके बाद इस सवाल पर क्या जवाब देती है…. 

Exit mobile version