उपचुनाव भाजपा जीतेगी क्योंकि अब दो "टाइगर" आ गए हैं "शिव राज" और "महा राज":- ज्योतिरादित्य सिंधिया

उपचुनाव भाजपा जीतेगी क्योंकि अब दो “टाइगर” आ गए हैं “शिव राज” और “महा राज”:- ज्योतिरादित्य सिंधिया
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- शिवराज मंत्रीमंडल के शपथ ग्रहण के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर प्रहार किया और कहा कि भ्रष्टाचारियों की सरकार ने पंद्रह महीने में कुछ नहीं किया. उपचुनाव भाजपा जीतेगी क्योंकि अब दो टाइगर आ गए हैं शिवराज और सिंधिया….
बता दे कि आज शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया जिसमें 28 नए मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की.
कमलनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार के तुरंत बाद नए मंत्रियों को बधाई दी एवं साथ में यह भी कहा कि आज के मंत्रिमंडल के गठन में कई योग्य , अनुभवी , निष्ठावान भाजपा के वरिष्ठ विधायकों का नाम नहीं पाकर मुझे व्यक्तिगत तौर पर बेहद दुःख भी है।
इस वक्त जिन नेताओं को मंत्रीमंडल विस्तार में जगह नहीं मिली उनके मे पहले ही असंतोष की भावना जागृत हो चुकी होगी. मंत्रिमंडल विस्तार होने के तुरंत बाद ही कमलनाथ का यह ट्वीट आग में घी डालने के बराबर काम कर सकता है..
राज्यसभा चुनाव और मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब भाजपा की नजर उपचुनाव पर रहेगी.. भाजपा के दिग्गजों का कहना है कि उपचुनाव हर हाल में भाजपा जीतेगी.
बाकि आने वाले समय में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि मध्य प्रदेश की राजनीति के बीच उपचुनाव में कौन फतह हासिल करता है भाजपा या कांग्रेस….. !!