प्रदेश के बिगड़ते हालात के पूर्ण जिम्मेदार मुख्यमंत्री शिवराज हैं, शिवराज जी ! "सुपरमैन" बनने की कोशिश ना करें:- जीतू पटवारी

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- 

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. पटवारी ने कहा कि प्रदेश के बिगड़ते हालात के पूरे जिम्मेदार मुख्यमंत्री शिवराज हैं.
शिवराज जी सुपरमैन बनने की कोशिश ना करें, प्रदेश की जनता को कोरोना से बचाने पर कार्य करें.

गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, सूबे में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद 1355 पहुंच गई है. जिसमें से 892 कोरोना पॉजिटिव अकेले इंदौर में है. जब पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है तो वहीं मध्यप्रदेश में अब तक स्वास्थ्य मंत्री की नियुक्ति ही नहीं हुई है. 

कोरोना संकट में मध्य प्रदेश में आखिर हो क्या रहा है? 

 मध्य प्रदेश इन दिनों जबरदस्त तरीके से कोरोना की चपेट में है। देखते ही देखते प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1300 का आंकड़ा पार कर चुकी है. वही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 70 के करीब पहुंच गई है. एक तरफ जहां प्रदेश महामारी से जूझ रहा है तो वहीं इस दौरान भी पक्ष विपक्ष के  राजनेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं.ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इतने कठिन समय में राजनेताओं को चाहिए कि अपनी-अपनी विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं आवश्यकताओं और कोरोना से लड़ने एवं बचाव के मास्क ग्लव्स सैनिटाइजर की उपलब्धता की सुनिश्चित व्यवस्था करने का काम करें।

वही बात इंदौर शहर की करें तो, इंदौर शहर भारत का वुहान बन गया है. लगातार इंदौर में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वही ऐसा भी माना जा रहा है कि इंदौर का प्रशासन अब मौत का आंकड़ा छुपाने में भी लग गया है।

 आखिर ऐसा क्यों करना पड़ रहा है?

 -इस वक्त लोगों के जहन में सिर्फ और सिर्फ एक ही सवाल हैं. जिसका जवाब न प्रशासन दे रहा है ना राज्य सरकार.

जीतू इतने में ही नहीं रुके उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर वन मैन गवर्नमेंट चलाने का आरोप भी लगाया :-
 
शिवराज की वन मैन गवर्नमेंट अभी कब तक चलने वाली है इसका कुछ पता नहीं. लगातार माना जा रहा है कि शिवराज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाले हैं. पर अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है.

जीतू पटवारी ने अभी कुछ वक़्त पूर्व एक ट्वीट किया जिसमें वह साफ तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट पर निशाना साध रहे हैं :-

बिकाऊराम ने कहा कि 50 हज़ार PPE कीट और 10 हज़ार वेंटिलेटर की आवश्यकता है शिवराज सरकार पूरा नहीं कर पाई..।
इस सरकार के स्वास्थ्य मंत्री शिवराम जी कहते हैं पुरानी सरकार ने तैयारी नहीं की…।
– एक बिकाऊ है एक पंगु है..।
“भगवान भरोसे मेरा प्रदेश”

बहरहाल यह खबर पढ़ने के बाद आपको इतना अवश्य समझ में आया होगा कि कोरोना जैसी संकट वाली महामारी के बीच में भी विपक्ष आरोप-प्रत्यारोप कर रहा है, विपक्ष को ऐसे समय में चाहिए कि राज्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले और अपने अपने क्षेत्र में सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास करें, कि कोई भी गरीब भूखा ना सोये, हर गरीब को राशन मिल पाए ।लेकिन विपक्षी पार्टियों को भला यह कौन समझा पाएगा कि उनका एक अन्य कार्य जनता की सेवा करना भी होता है ना कि सिर्फ आरोप प्रत्यारोप लगाना।

बहरहाल देखना बेहद दिलचस्प होगा की पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के इस आरोपों का जवाब शिवराज देते हैं या उनकी पार्टी के अन्य राजनेता।

 

 

Exit mobile version