सभी खबरें

Indore Corona Update:- इंदौर में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2500 के करीब, इतने की हुई मौत

इंदौर में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 100

 इंदौर / गरिमा श्रीवास्तव:- इंदौर(Indore) में लगातार कोरोना मरीजों(Corona Patients) का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब यहां संक्रमितों का आंकड़ा 2500 के करीब पहुंच चुका है. आज इंदौर में 92 नए पॉजिटिव केस (Positive Cases)पाए गए, तो वहीं 19 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. बता दें कि पॉजिटिव मरीज लगातार मिल रहे हैं और रिकवर बहुत कम हो पा रहे हैं. 

डॉ. प्रवीण जड़िया (Dr.Praveen Jadiya)मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर म.प्र. द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन दिनांक 16.05.2020 के अनुसार कोरोनावायरस के इंफेक्शन से मरने वाले लोगों की संख्या 100 हो गई है।

 इस वक्त संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2470 है. तो वहीं 1119 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

 अब तक कुल 22887 लोगों की सैंपल रिपोर्ट प्राप्त की जा चुकी है. 

 एक तरफ जहां देश में कोरोनावायरस खतरा बनता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ श्रमिक वर्ग पैदल ही अपने गृह ग्राम वापस लौट रहे हैं इस दौरान कई श्रमिक सड़क दुर्घटना में मौत के काल में समा गए. 

 अब देखना होगा कि आगे आने वाले दिनों में और क्या क्या देखने को मिलता है……… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button