आंख से छलका आंसू, मुरादें हुईं पूरी : सिंधिया से मिल इमरती देवी नहीं रोक पाई अपने आंसू, केंद्रीय मंत्री ने लगाया गले
आंख से छलका आंसू, मुरादें हुईं पूरी : सिंधिया से मिल इमरती देवी नहीं रोक पाई अपने आंसू, केंद्रीय मंत्री ने लगाया गले
ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने का इंतजार उनके समर्थक काफी दिनों से कर रहे थे. और आखिरकार यह मुराद 7 जुलाई को पूरी हुई. ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री की जगह मिली. सिंधिया को लगातार बधाइयां दी जा रही है. बधाइयों का तांता चल ही रहा था कि इसी बीच उनकी समर्थक इमरती देवी उन्हें बधाई देने दिल्ली पहुंच गई.
बधाई देने के दौरान ही इमरती देवी भावुक हो गए और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे.
इमरती के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में आंसू देख सिंधिया भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने इमरती देवी को गले लगा लिया. इमरती देवी के करीब 20 मिनट तक मुलाकात हुई और इस दौरान सिंधिया ने यह भी कहा कि वह शुक्रवार को अपने गढ़ ग्वालियर पहुंच सकते हैं.
अब ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री बन चुके हैं. जिससे सिर्फ उनके गढ़ ग्वालियर चंबल में ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में उनका कद ऊंचा हो गया है.
जिसमें उनके समर्थक सभी विधायकों का बहुत बड़ा योगदान रहा बताते चलें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी छोड़कर अपने बाइक समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. जिससे मध्य प्रदेश की सरकार मे बड़ा बदलाव हुआ था कांग्रेस की सरकार महज 18 महीने में ही लौट गई थी.