थाना पनागर क्षेत्र अन्तर्गत सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगो की हुई थी मृत्यु , अज्ञात वाहन का खुलासा, वाहन सहित चालक गिरफ्तार
जबलपुर:-टवेरा कार चालक मनीष गिरि गोस्वामी उर्फ गोलू ने एक ही परिवार के 4 लोगोंं का एक्सीडेंट कर दिया था जिसके बाद आज उसकी गिरफ्तारी हो गई.
आपको बता दें कि 21 मई को बम्हनौदा बायपास चौराहा NH-30 में मोटर सायकिल में सवार एक ही परिवार के चार व्यक्ति पति पत्नि एवं पुत्र पुत्री (1) अमर पटेल उम्र 28 वर्ष (2)पूजा उर्फ नंदनी पटेल उम्र 25 वर्ष (3)अंशिका पटेल उम्र 05 वर्ष (4) अंशू पटेल उम्र 03 वर्ष सभी निवासी ग्राम कछपुरा थाना गोसलपुर के एक मोटर सायकिल में सवार होकर अपने गांव से ससुराल ग्राम जुनवानी( बरौदा) थाना पनागर जा रहे थे.
शाम लगभग साढ़े सात बजे कटनी से जबलपुर की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन चालक द्वारा मोटर सायकिल में सवार दम्पत्ति को टक्कर मार दी थी, जिससे सभी की मृत्यु हो गयी थी ।घटना की जानकारी लगते ही अति. पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री हरिओम शर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे थे। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पनागर में अपराध क्रमांक 463/2020 धारा 279,304(ए) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये अज्ञात वाहन चालक की पतासाजी कर अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन मे नाकेबंदी करायी गयी एवं सीमावर्ती सभी जिलों को घटित हुई घटना से अवगत कराते हुये बताया गया कि चैकिंग के दौरान यदि किसी कार का अगला हिस्सा छतिग्रस्त मिलता है तो उसे तत्काल रोका जाये एवं सूचित किया जाये। इसके साथ ही टोलटैक्स नाकों से गुजरे हुये वाहनों के सम्बंध में भी पतासाजी की गयी।
गठित टीम द्वारा विवेचना के दौरान टोलटैक्स सिहोरा से घटना के समय को ध्यान मे रखते हुये घटना से एक घंटे पूर्व जबलपुर की ओर आने वाले वाहनो के नम्बरों की सूची प्राप्त की गयी, एवं एक-एक वाहन को तस्दीक किया गया। जिसके बाद आज यानी 6 जून को जप्त कर आरोपी चालक मनीष गिरि गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ पर मनीष गोस्वामी ने बताया कि वह ड्राईवरी करता है, Tavera कार से कटनी से वापस लौट रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त करने मे थाना प्रभारी पनागर आर के सोनी ,उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिहं, सहायक उप निरीक्षक रामसनेही पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।