MP:- सीएम शिवराज आज करेंगे कई बैठक, इन विषयों पर होगी चर्चा

सीएम शिवराज आज करेंगे कई बैठक, इन विषयों पर होगी चर्चा
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) कोरोना काल के दौरान कई बैठकों में शामिल होंगे. इन बैठकों में मुख्य विषयों पर चर्चा की जाएगी. अभी-अभी सीएम शिवराज ने मीडिया प्रमुख से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) द्वारा चर्चा की है. जिसके बाद आज मुख्यमंत्री कई बैठक में शामिल होंगे.
सबसे पहले दोपहर 3:30 बजे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को ढाई सौ करोड़ की राशि बाटेंगे.
शाम 4:00 बजे मंडी अधिनियम में हुए संशोधन को लागू कराने की रणनीति पर बैठक करेंगे जिससे किसानों को इसका लाभ मिल सके. तो वहीं शाम 5:00 बजे कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी. जिसमें कोरोना की हालात और रोकथाम पर चर्चा की जाएगी.
इसके बाद शाम 6:15 पर स्कूल ऑफ गुड गवर्नेंस(School Of Good Governance) पर समीक्षा बैठक की जाएगी.