सीएम शिवराज ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य शुरू करने के संबंध में करेंगे अधिकारियों से चर्चा, इन अन्य विषयों पर भी होगी विशेष समीक्षा बैठक
Bhopal Desk:Garima Srivastav
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ वक्त पूर्व राजभवन में मंत्रियों के विभागों के लिस्ट लेकर पहुंच गए हैं थोड़ी ही देर में विभागों का आवंटन हो जाएगा.
वही अभी खबर आई है कि मुख्यमंत्री आज ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे. यह सभी चर्चाएं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग(Video Conferencing) के द्वारा की जाएगी.
साथ ही साथ कोरोनावायरस महामारी को लेकर भी समीक्षा बैठक की जाएगी. प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं,
शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) कोरोना महामारी को लेकर संबंधित समीक्षा करेंगे कि किस तरह से प्रदेश में कामकाज चल रहा है।
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इंदौर(Indore) प्रदेश का मुख्य हॉटस्पॉट बन गया है. जिसके बाद राजधानी भोपाल(Bhopal) में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इन सब विषयों पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे