अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर योगी सरकार बना रही है यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर योगी सरकार बना रही है यूनिवर्सिटी
अलीगढ़:- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अलीगढ़ की जमीन पर अब हम नहीं यूनिवर्सिटी बनाएंगे. यह यूनिवर्सिटी राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर होगी.हालांकि इस विश्वविद्यालय के बनने की घोषणा योगी सरकार ने सत्ता में आने के 1 साल बाद ही कर दी थी. पर अब योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए है.
ऐसा माना जाता है कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बनने के लिए अलीगढ़ में जमीन दी थी पर विश्वविद्यालय बनने के बाद एक बार भी उनके नाम का जिक्र नहीं किया गया इसके साथ ही उनके नाम के पत्थर को भी विश्वविद्यालय में नहीं लगाया गया है.
जनता की योगी सरकार से मांग है कि इस बार बन रहे विश्वविद्यालय का नाम राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर हो. हालांकि, योगी सरकार ने 2019 में राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर अलीगढ़ में एक नया विश्वविद्यालय स्थापित करने का भरोसा दिलाया था.