रिया चक्रवर्ती आज भी रहेंगी जेल में, जमानत याचिका पर सुनवाई होगी कल
नई दिल्ली/आयुषी जैन– सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य दिन-ब-दिन नए मोड़ लेते जा रहा है. केस से जुड़े ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बुधवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के लॉकअप में भायखला जेल में शिफ्ट किया गया जिसकी जमानत की सुनवाई कल तक के लिए टाल दी गई है..
वहीं रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोभित ने सेशन कोर्ट में जमानत के लिए फिर याचिका लगाई है उनके वकील सतीश मांस मैंने कहा कि गुरुवार को रिया और उनके भाई शोभित की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी रिया पर ड्रग लेने सुशांत को ड्रग देने सहित कई अन्य संगीन आरोप लगे हैं लेकिन वही रिया ने अपने बयान में कहा है कि ना वह ड्रग लेती थी ना ही देती थी..
वही रिया के बचाव में उनके वकील सतीश का कहना है कि केंद्र की तीन एजेंसियां एक ही महिला के पीछे इसीलिए पड़ी है क्योंकि वह एक ड्रग एडिक्ट शख्स से प्यार करती थी जिसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था गलत तरीके से ली गई दवाइयों की वजह से उस शख्स ने सुसाइड कर लिया..