मप्र की "सियासत" में आया नया मोड़, कांग्रेस ने "सिंधिया को दिया धन्यवाद", बीजेपी में मचा हड़कंप…!
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार को घेरी हुई हैं। अब कांग्रेस ने बगावत कर बीजेपी का दामन थामने वाले नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का घेराव किया हैं।
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद दिया हैं। हालांकि सिंधिया को जो धन्यवाद कांग्रेस ने दिया है वो एक तंज हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कोरोना संकट पर ट्वीट करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा हैं। कांग्रेस ने कहा- मध्यप्रदेश देश का इकलौता राज्य है जहां इस महामारी में स्वास्थ्य मंत्री नहीं हैं। धन्यवाद सिंधिया जी..!
इस से पहले मप्र कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर भी करारा तंज कसा था।
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था की – हमारे स्वास्थ्य मंत्री 20 दिन तक बैंगलोर में स्वास्थ्य लाभ नहीं लेते तो आज मप्र भी स्वस्थ होता।
गौरतलब है कि ये वही स्वास्थ्य मंत्री है जो कांग्रेस से बगावत करके बीजेपी में चले गए हैं।