नई दिल्ली:- पिछले साल के मुकाबले इस साल डबल बड़े मसालों व सब्जियों के दाम
नई दिल्ली:- पिछले साल के मुकाबले इस साल डबल बड़े मसालों व सब्जियों के दाम
- “मसालो से लेकर खान – पान व सब्जियों के दाम भी हुए महंगे “
नई दिल्ली / निकिता सिंह : कोरोनाकाल में महंगाई के दाम बढ़ने के साथ घटने का नाम ही नहीं ले रहे है देखा जाए तो पिछसे साल की तुलना में इस साल डबल बढ़ोतरी हो रही है. संकट के इस साल में हर व्यक्ति महंगाई से परेशान है. देखा जाये तो गरीबी रेखा वाले व्यक्तियो को महंगाई का सामना करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अगर हम खान पान की बात करे तो सब्जी से लेकर मसालों तक के दाम बड़ गए है जिसके चलते आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल की तुलना में इस साल मसालो ने तेज रफ़्तार पकड़ी है। धनिया हल्दी मिर्च की कीमत 40 %तक बढ़ चुकी है और अभी और बढ़ने की आशंका है. पिछले साल मसालो की कीमतों में गिरावट देखी गई थी। धनिया के भाव अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक लगातार तीन महीने 8 % तक घटी थी।
- मिर्ची का भाव 18,000 रूपए प्रति क्विंटल तक पंहुचा –
इस साल मिर्ची का भाव अब तक 10 -15 फीसदी तक बढ़ा है. लाल मिर्ची की बिक्री 14,800 रूपए प्रति क्विंटल हो रही है. पिछले साल मिर्च की कीमत 12,000 रूपए प्रति क्विंटल था। काली मिर्च का भाव देखा जाये तो 18 % बढ़कर 335 – 340 रूपए प्रति किलो हो गया।
- पिछले (2019 -2020 ) साल मसालो की कीमत :-
- मसाले – मार्च'19 अक्टूबर'20
- जीरा – ₹140 ₹240
- कालीमिर्च – ₹450 ₹600
- बड़ी इलायची – ₹1400 ₹2000
- दालचीनी – ₹900 ₹1100
- तेजपत्ता – ₹750 ₹800
- हल्दी – ₹230 ₹280
- सोंठ – ₹600 ₹800
- इस साल (2021) में मसालो की कीमत :-
- मसाला – कीमत तेजी
- जीरा – ₹135 ₹6.4 %
- काली मिर्च – ₹ 340 ₹18 %
- हल्दी – ₹ 83 ₹ 6.4 %
- धनिया – ₹ 72 ₹22 %
- मिर्च – ₹180 ₹ 6.4 %