नई दिल्ली :- बीजेपी के मंच पर बैठ शिवराज पर सिंधिया ने साधा निशाना

भोपाल /नई दिल्ली :– आखिरकार सभी राहु काल खत्म हुए और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जे पी नड्डा ने सिंधिया को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
सिंधिया ने कहा की मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूँ कि गृह मंत्री प्रधान मंत्री और जेपी नड्डा ने मुझे वह मंच प्रदान किया कि मुझे इस जनदेश में शामिल होने का मौका किया।
मंच साझा करते हुए सिंधिया ने लगतार कमलनाथ सरकार पर तंज कसे हैं।

शिवराज पर साधा निशाना :-
साथ ही साथ वह भाजपा के ही मंच पर बैठकर लगातार शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधते नज़र आए हैं।  

अब आज सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के भाजपा में शामिल होने के बाद भजपा प्रदेश के सिंहासन पर पूरी तरीके से टकटकी लगा रखी है। भाजपा मंत्री और नेताओंम को पूरी उम्मीद है कि अब प्रदेश में भाजपा सरकार बनेगी।
कमलनाथ खेमे के अन्य विधायकों ने भी उनके साथ इस्तीफा दिया है। विधायकों का कहना है कि हम सभी महाराज के साथ हैं

 

Exit mobile version