गार्गी कॉलेज की छात्रा ने सुनाई आप बीती, गेट तोड़कर 100 से ज्यादा लोग अंदर घुस आये, पुलिस ने भी नहीं की मदद
गार्गी कॉलेज की छात्रा ने सुनाई आप बीती, गेट तोड़कर 100 से ज्यादा लोग अंदर घुस आये, पुलिस ने भी नहीं की मदद
दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गार्गी कॉलेज में ऐसी घटना हुयी जो सबके दिलों को झकझोर कर रख दी है। जब दिल्ली सेफ नहीं है जहां देश के रक्षक निवास करते हैं पुलिस की फौज रहती है। तो सोचिये और जगह कैसे सुरक्षित होगी। देश में ऐसे हालात क्यों हैं ? क्यों किसी को सिस्टम से डर नहीं लगता ? खैर छोड़िये, नेता, मंत्री सिर्फ बहसबाजी करते नजर आ सकते हैं जहां नहीं करनी चाहिए परन्तु जहां करनी चाहिए वहां महिला सुरक्षा की बात नहीं करेंगे। वजह साफ़ है क्योंकि उनकी माँ, बहन, बेटियाँ सुरक्षित हैं। आपको बता दें छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी (Molestation) की घटना का आंखों देखा हाल एक छात्रा ने बताया। उसने बताया कि 4 फरवरी को कॉलेज फेस्ट (College Fest) था और 6 फरवरी को स्टार नाइट थी। गुरुवार को स्टार नाइट (Star Night) के दिन 100 से ज्यादा पुरुषों ने कॉलेज का गेट तोड़कर अंदर घुस आये और फिर बत्तमीजी करना शुरू कर दिया।
एक छात्रा ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि, 'मैं वहीं थी, लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। मेरी फ्रेंड्स ने बताया कि उनकी कमर में भी हाथ लगाया गया। इतना सब होने के बाद भी कॉलेज स्टाफ और पुलिस सपोर्ट नहीं कर रही थी। हमको सपोर्ट करने की वजाए उन्होंने हमसे ये कहा कि आपको इतना ही अनसेफ फील होता है तो कॉलेज क्यों आते हो, फेस्ट में क्यों आते हो।'
क्या है पूरा मामला
दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने वार्षिक फेस्ट के दौरान बाहरी लड़कों पर कॉलेज में तोड़-फोड़ और छेड़खानी का आरोप लगाया है। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। यह घटना कॉलेज में वार्षिक उत्सव 'रेवेरी' के तीसरे दिन की है कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रोमिला कुमार ने बताया है कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में DU के बाहर पड़ने वाले छात्र भी आ सकते थे।
प्रिंसिपल ने नहीं उठाया फोन
मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा, 'मैंने रात को ट्विटर पर इसके बारे में पढ़ा था, लड़कियों ने ट्वीट किया था कि कॉलेज में लड़के घुस आए और उनके साथ छेड़खानी की। 'एडमिन ने अब तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। ' रेखा शर्मा ने कहा कि मैंने वहां एक टीम भेजी है। वहां के प्रिंसिपल से बात करने की हमने कोशिस की परन्तु उन्होंने कॉल तक नहीं उठाया। हम पुलिस से भी बात करेंगे, पूरे विषय की जानकारी लेने के बाद ही बता पाएंगे कि क्या हुआ है।
हमें शिकायत नहीं मिली
डीसीपी साउथ, अनिल ठाकुर का कहना है कि उन्हें इस मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। ना ही कॉलेज प्रशासन और ना ही छात्राओं ने किसी तरह की शिकायत दर्ज करवाई है, उन्होंने कहा कि हम जांच कर रहे हैं। साथ ही सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। अगर हमें कुछ जानकारी मिलती है तो हम कड़ा एक्शन लेंगे।