बीजेपी की रणनीति बनकर तैयार, सिंधिया भी बैठक में मौजूद, जानिए किससे करने जा रहे हैं अगली मुलाक़ात

नई दिल्ली /गरिमा श्रीवास्तव :- नई दिल्ली में भाजपा की बैठक पूरी हो गई है। फ्लोर टेस्ट से पहले होने वाली रणनीति भी लगभग तैयार है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, और हाल ही में भाजपा में शामिल राज्यसभा उम्मीदवार और दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बैठक में मौजूद थे।

अभी अभी  उनकी बैठक संपन्न हुई है। लगभग एक घंटे यह बैठक चली। साफ़ तौर पर भाजपा यह चाहती है कि जो कमलनाथ सरकार है उसे गिरा दिया जाए। जिसके लिए रणनीति बनाई जा रही है।
धर्मेंद्र प्रधान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनकी कार में बैठकर रवाना हुए।
अब आशंका यह जताई जा रही है कि सभी नेता और मंत्री यहाँ से बैठक खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर सकते हैं। साथ ही साथ यह भी माना जा रहा है कि उनके जेपी नड्डा से भी मुलाक़ात करने की सम्भावना है। या फिर वह सीधे मानेसर जाकर अपने विधायकों के साथ रणनीति साझा कर सकते यहीं।
आगे की खबर से हम आपको लगातार रूबरू कराते रहेंगे।  

Exit mobile version