कौन है वह दिल्ली का सबसे आम विधायक, जिसके पास है जनता का पहुँचना सबसे आसान???

कौन है वह दिल्ली का सबसे आम विधायक, जिसके पास है जनता का पहुँचना सबसे आसान ?

आइये आज हम जानते है की देश की राजधानी दिल्ली में आपके नेता यानी कि आपके विधायक कितने है आपके पास और कितने है आपके दूर, जब इस मामले में हमारे संवाददाता हर्षित शर्मा ने दिल्ली के लोगो का सर्वे किया एवं जानना चाहा तो कुछ चौकाने वाले हकीकत सामने आए, 
दिल्ली के लगभग 20 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे के बाद यह निष्कर्ष निकाला की दिल्ली ये सभी विधायक तक आम जनता की पहुँच है, 
क्योँ की दिल्ली के विधायक किसी भी तरह की सुरक्षा या हाई लेवल सिक्योरिटी नही अपनाते, 
लेकिन इस मामले में हमने 20 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने के बाद देखा की दिल्ली के उत्तमनगर विधानसभा के आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान तक आम आदमी का पहुँचना काफी आसान था, नरेश बाल्यान दिन में 2 टाइम जनता से अपने कार्यालय पर मीटिंग रखते है,एक सुबह 10 बजे से जनता का कार्य निपटाने तक तथा फिर शाम को साढ़े 6 से देर रात तक। 

पेश है हमारे संवाददाता हर्षित शर्मा के साथ उनसे साक्षात्कार के कुछ अंश :-

रिपोर्टर- आप जनता लिए कितना समय निकाल पाते है?

नरेश बाल्यान:- यू तो हम जनता के ही बीच रहते है,कार्यालय से कार्य निपटा कर फिर क्षेत्र का दौरा करने निकल पड़ते है, फिर जनसुनवाई कर उस कार्य को आगे करवाई कर निपटना होता है, जनता ये अधिकतर मुद्दे बिजली पानी सड़क से जुड़े होते है तो इस मामले में कभी जल बोर्ड ,कभी PWD तो कभी दिल्ली सचिवालय जाना होता है, मतलब अधिकतर समय मेरा क्षेत्र में बीतता है, और यह मेरे लिए खुशी की बात है, उत्तमनगर की जनता परिवार की तरह हो गयी है अब,यहां के लोग पारिवरिक सदस्य है हमारे, 

रिपोर्टर:- आप अपने क्षेत्र में कराये काम के बारे में बताइये:-

नरेश बाल्यान:- वैसे तो हर रोज क्षेत्र का कोई न कोई काम या काम का शिलान्यास होते रहता है, लेकिन फिलहाल CCTV कैमरे लगवाने के काम क्षेत्र में जोरो पर है, यह दिल्ली सरकार का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है,जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी खुद देख रहे है,
बाकी क्षेत्र में सड़क,नाली,बिजली पानी से जुड़ी कई तरह के कार्य कराए है ,हमारे विधानसभा के कई लोगो के बिजली के बिल 0 आये है, ये हमारी सरकार की ईमानदारी का नतीजा है, बाकी क्षेत्र में बहुत जल्द मोहल्ला क्लिनिक तथा एक पॉलीक्लीनिक का भी उद्धाटन है,जो बन कर तैयार है और अपने अंतिम चरण के दौर में है। 

रिपोर्टर- आगे की क्या योजना है?

नरेश बाल्यान- पुरे विधानसभा के RWA अधिकारियों एवम सदस्यो की मीटिंग बुलाया हूँ, जिसमे पूरे विधानसभा के RWA सदस्यो से डार्क स्पॉट डिटेल माँगा है, जहाँ पर स्ट्रीट लाइट लगवाया जा सके तथा CCTV भी लगवाया जा सके, दिल्ली सरकार महिला सुरक्षा के लिए दिल्ली को पूरी तरह से CCTV से युक्त तथा डार्क स्पॉट पर स्ट्रीट लाइट लगवाने को ततपरता से तैयार है,जिससे महिला सुरक्षा को एक जरुरी और महत्वपूर्ण कदम हो

रिपोर्टर- आपको क्या लगता है की इस बार दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी?

नरेश बाल्यान- देखिये ये आम आदमी की सरकार है,यहाँ जनता के मूलभत मुद्दों पर काम होता है,इसलिए इस बार दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और मजबूती से बनेगी।

इसके बाद हमारे संवाददाता ने दिल्ली के और विधायक का इंटरव्यू लिया जिसमे वजीरपुर से राजेश गुप्ता, बुराड़ी सर संजीव झा, किरारी से ऋतुराज झा,ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती शामिल है,जिसे हम अगली कड़ी में प्रकाशित करेंगे।
कौन है वह दिल्ली का सबसे आम विधायक, जिसके पास है जनता का पहुँचना सबसे आसान। 

Exit mobile version