
महाराष्ट्र / खाईद जौहर – महाराष्ट्र में सियासी घमसान अब खत्म हो चूका हैं। बीजेपी और एनसीपी ने मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना चुकी हैं। रातों रात एनसीपी ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला लिया। जिसके बाद आज देवेंन्द्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली, जबकि अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई हैं। एनसीपी विधायक ने इस पुरे मामले को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। बता दे कि एनसीपी विधायक राजेंद्र शिंगने ने कहा कि हमें अजित पवार ने फोन किया था। हमें नहीं पता था कि हमें कहां ले जाया जा रहा हैं। वो विधायक दल के नेता थे तो उनका फोन आया, इसलिए हम चले गए। हमें शपथग्रहण का बिल्कुल अंदाजा नहीं था। हम शरद पवार के साथ हैं।